Thursday, October 29, 2009

सौदा



अगर आप समझते हैं कि सौदा करने के लिये पैसे की जरूरत होती है, तो आपने अपनी वित्तीय अनभिज्ञता तो पहले ही व्यक्त कर दी!
~ रॉबर्ट केयोसाकी


Wednesday, October 28, 2009

सादा जीवन


शरीर जितना स्थूल होता है उसकी गति भी उतनी ही कम हो जाती है। शरीर हल्का होगा तो न केवल गति बढ़ेगी अपितु ऊर्जा बढ़ेगी। यही जीवन के साथ होता है। जीवन सादा रखना बहुत ही आवश्यक व कठिन कार्य है।
~ प्रवीण पाण्डेय

Monday, October 26, 2009

अपने लिये काम करना



आजकी दुनियां में अपने लिये काम करना एक रिस्क है जिसे न उठाना आप झेल नहीं सकते!
~ नाइटिंगेल कॉनेण्ट की ई-मेल में एक कथन!


Tuesday, October 20, 2009

सिद्धान्त से ऊपर



यदा कदा आदमी को अपने सिद्धान्तों से ऊपर उठना चाहिये।
~ वारेन बफेट कोट्सट्विटर पर।


Sunday, October 18, 2009

जन शक्ति



जहां जन शक्ति प्रगतिशील विचारों के साथ जुड़ी है, वहां आशा है। जहां जन शक्ति बुरे विचारों को जमाने में लगी है, वहां खतरा है। और जहां जन शक्ति ही नहीं है, केवल बुरे विचार हैं, वहां कोई सुखद अन्त नहीं होगा।

~ थॉमस फ्रीडमान, अमरीकी फौजें अफगानिस्तान और पाकिस्तान में स्थायित्व लाने के लिये भेजने के मसले पर।




Saturday, October 17, 2009

महानता



एकाग्रता+उत्कृष्टता+ऊर्जा=महानता
~ रॉबिन शर्मा, ट्विटर पर।


Friday, October 16, 2009

मन और स्वास्थ्य



आपका मन आपके स्वास्थ्य पर कहीं ज्यादा प्रभाव डालता है बनिस्पत किसी दवा या किसी शल्य चिकित्सा के - जो आज तक किसी वैज्ञानिक नें ईजाद की हो!
विक कॉनेण्ट (Vic Conant) का ई-मेल।


Wednesday, October 14, 2009

कविता



कविता आनन्द में प्रारम्भ होती है और ज्ञान में समाप्त।
~ रॉबर्ट फ्रॉस्ट।




Monday, October 12, 2009

साधना


flower trans
पॉल ब्रण्टन: क्या आप मानते हैं कि आदमी अपना पुराना काम (जीविकार्थ) करते हुये भी आत्मज्ञान (enlightenment) प्राप्त कर सकता है?
महर्षि रमण: क्यों नहीं? पर तब यह नहीं होगा कि पुराना व्यक्तित्व काम कर रहा है। तब धीरे धीरे उसका रूपान्तरण होगा और अन्तत: काम करते हुये भी उसकी चेतना उसके पुराने व्यक्तित्व की बजाय उसमें स्थित होगी।


Sunday, October 11, 2009

ओबामा को ईनाम


flower trans
यह सामान्य मत बनता है (ओबामा को ले कर); कि वे वैश्विक पर्सनालिटी कल्ट के केन्द्र बिन्दु हैं। और इस मौके पर उन्हें पुरस्कार मिलना उसी मत को परिपुष्ट करता है। इससे ओबामा को कोई राजनैतिक लाभ नहीं मिलता नजर आता। 
~ वाशिँगटन पोस्ट का सम्पादकीय



Saturday, October 10, 2009

काम का अधिकार



करोड़ों लोग इस धरती पर अपने जॉब का अधिकार बिना कोई तर्कसंगत कारण ईजाद किये, मात्र इस बात से सही ठहराते हैं कि वह उन्हें उनकी तनख्वाह देता है!
~ सार्जे हलीमी, लॉ मोंद में।




Wednesday, October 7, 2009

प्रचार



कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ महान बन जाते हैं। कुछ प्रेस एजेण्ट नियुक्त कर लेते हैं।
~ पॉल ब्रण्टन। सन 1934 में।


Tuesday, October 6, 2009

आग और पदार्थ



एक ही आग में मिट्टी पक कर कड़ी हो जाती है और मोम पिघल जाता है!
~ फ्रांसिस बेकन


Monday, October 5, 2009

पाठक



असल में, हर एक पाठक, जब वह पढ़ रहा होता है, तब अपने आप को पढ़ रहा होता है!
~ मार्सेल प्राउस्ट।

Saturday, October 3, 2009

सफलता का पीछा



सफलता का पीछा करना पानी को मुठ्ठी में भींचने जैसा है। जितना जोर से आप भींचते हैं, उतना कम पानी आपको मिलता है!
~ डा. डब्ल्यू डायर, ट्विटर पर।


Friday, October 2, 2009

भय



आपको कुछ भी डराने को नहीं रहेगा, अगर आप डरने से मना कर दें!
~ महात्मा गांधी।