Tuesday, November 24, 2009

अपनी परेशानियों की चर्चा



दूसरों से अपनी परेशानियों व समस्याओं की चर्चा उनकी सहानुभूति तथा सहयोग पाने के लिये न करें. एक रिटयर्ड अमेरिकन एडमिरल की सीख पर ध्यान दें - जिनसे आप अपनी तकलीफों की चर्चा करते हैं, उनमें से आधों को कोई फ़िक्र नहीं कि आप पर क्या गुजरती है. शेष आधे लोग उससे बहुत प्रसन्न होते हैं.

~ माधव पण्डित की सीख का उल्लेख, मानसिक हलचल पर।

व्यक्ति में महाभारत



गिरिजेश - कुकुर छोड़ गए, युधिष्ठिर जी कहाँ गए?
ज्ञानदत्त - ...सभी, पाण्डव-कौरव-कृष्ण, व्यक्ति में इण्टर्नलाइज हो गये हैं। महाभारत व्यक्ति के अन्दर हो रहा है!
~ मानसिक हलचल की टिप्पणियों में।





Monday, November 23, 2009

सफलता



तैयारी और अवसर जहां मिलते हैं; सफलता वहीं निवास करती है!


Sunday, November 22, 2009

सही


क्या सही है, वह कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है बनिस्पत कौन सही है के!

Monday, November 16, 2009

सीखना


सीखना यही है - आप अचानक एक बात समझ जाते हैं। वह बात जो आप पूरी जिन्दगी दूसरे प्रकार से समझते रहे हैं। बस, समझते हैं अब दूसरे प्रकार से!
~ डोरिस लेसिंग, रीडर्स डाइजेस्ट में उद्धृत।

Sunday, November 15, 2009

श्रम का पसीना



कोई व्यक्ति आज तक अपने श्रम के पसीने में डूब कर नहीं मरा!
~ लोऊ होल्त्ज, फुटबाल कोच।


Wednesday, November 11, 2009

पूजा



प्रश्न - पूजा करने से आपको क्या क्या संतोष मिलता है?
जस्टिस एस.एम. कृष्ण - इसने मुझे बेहतर संयम और साहस दिया है। मैं किसी की भी आंखों में देख सकता हूं और बिना पलक झपकाये।
--- रीडर्स डाइजेस्ट, नवम्बर’२००९।

Sunday, November 8, 2009

तेज और दूर तक



एक अफ्रीकन कहावत है कि अगर तेज चलना चाहते हो तो अकेले चलो। पर अगर दूर तक चलना चाहते हो तो साथ चलो।
 हमें दूर तक और जल्दी जाना है।

 ~ अल गोर, अपनी पुस्तक Our Choice - A Plan to solve the Climate Crisis की प्रस्तावना में।





Tuesday, November 3, 2009

विपत्ति


flower trans 
सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है।
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते।
विघ्नों को गले लगाते हैं।
कांटों में राह बनाते हैं ।
~ दिनकर, रश्मिरथी में।

Monday, November 2, 2009

मौन



मौन को कभी सहमति मान कर मत चलो। अन्यथा पीछे पछताओगे!
~ सी. के. प्रहलाद की माताजी का कथन।