Wednesday, June 23, 2010

बढ़िया दिन


"मैने यह लेख पढ़ा। यह कहता है कि तनाव के लक्षण हैं - ज्यादा खाना, ज्यादा धूम्रपान, अनाप-शनाप खरीददारी और तेज गाड़ी चलाना। मजाक तो नहीं कर रहे ये? यह तो मेरे विचार से एक शानदार दिन के लक्षण हैं!"
~ मोनिका पाइपर

3 comments:

Nishant said...

नहीं. ये मजाक नहीं है. पहले मैं भी ऐसा ही समझता था लेकिन अब यह सब या तो कम कर दिया है या नियंत्रित/संतुलित कर दिया है.

यह बात और है कि अब लोग मुझे समय से पहले बूढ़ा भी कह देते हैं.:)

डॉ टी एस दराल said...

तनाव के लक्षण हों न हों पर विनाश के लक्षण ज़रूर हैं ।
इनसे बचना चाहिए । सब को समझाइए।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

हम तो इन लक्षणों से बहुत डरते हैं।