Friday, March 26, 2010

जीवन की त्रासदी



मेरे जीवन की त्रासदी यह नहीं है कि मैं बेइमान या कुटिल हूं। मेरी त्रासदी यह भी नहीं है कि मैं जानबूझ कर आसुरी सम्पद अपने में विकसित करना चाहता हूं। मेरी त्रासदी यह है कि मैं सही आचार-विचार-व्यवहार जानता हूं, पर फिर भी वह सब नहीं करता जो करना चाहिये।
~ ज्ञानदत्त पाण्डेय, मानसिक हलचल पर। 

Sunday, March 14, 2010

भय और उन्नति



वह स्थान जहां आपके सबसे बड़े भय रहते हैं, वहीं आपकी सबसे बड़ी उन्नति का भी निवास है।
~ रॉबिन शर्मा

Thursday, March 4, 2010

भाग्य



अगर आप अपना भाग्य नहीं बदल सकते तो अपनी मनोदृष्टि (एटीट्यूड) बदल लें!