Thursday, February 25, 2010
सुविधायें
सुविधायें मेहमान की तरह आती हैं। पसर जाती हैं लम्बे समय तक; और मेजबान बन जाती हैं। अन्तत: वे आपको दास बना लेती हैं।
Sunday, February 21, 2010
कोशिश
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।
~ हिन्दीकुंज की पोस्ट से।

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।
~ हिन्दीकुंज की पोस्ट से।
Saturday, February 20, 2010
तीन महापाप
क्षमा करें भगवान शिव मेरे तीन महापापों के लिये!
मैं काशी आया तीर्थ यात्रा पर, यह भूलते हुये कि आप सर्वत्र हैं।
आपके बारे में सोचते हुये यह भूल गया कि आप विचारों से परे हैं।
आपकी स्तुति करते समय यह भूल गया कि आप शब्दों के परे हैं।
~ आदिशंकर।
Thursday, February 18, 2010
Wednesday, February 10, 2010
Sunday, February 7, 2010
डेस्क
व्यवसाय में सबसे अच्छा करने वाले अपनी डेस्क के पीछे नहीं छिपते। वे जानते हैं कि व्यवसाय का अर्थ लोगों से जुड़ना है।
~ रॉबिन शर्मा।
Saturday, February 6, 2010
अकर्मण्यता
"वू वेइ यर ज़ी" - शासन करने के लिये कुछ मत करो!
~ हांग जिंग डी, चीनी सम्राट, १५७-१४१ बी.सी.।
(The 7 day weekend के तीसरे भाग Management by (O)mission के लिये रिकॉर्दो सेमलर का प्रारम्भिक कथ्य। रिकॉर्दो सेमलर मेवरिक हैं। उनके अनुसार सारे नियन्त्रण हटा लेने चाहियें)
Monday, February 1, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)