आपका मस्तिष्क समस्त दुनियां की टेलीफोन प्रणाली से १४०० गुणा जटिल है और समसे शक्तिशाली कम्प्यूटर से ज्यादा क्षमतावान है। ... और तब भी कभी कभी आप अपना पोस्टल कोड नहीं याद रख पाते! अपने मस्तिष्क को जगायें और अपनी नैसर्गिक क्षमताओं को मुक्त करें! ~ डेविड हजेस।
यदि आप अपने द्वारा जो किया जा रहा है, उसमें विश्वास करते हैं, तो उसे करने में किसी बाधा को न आने दें। दुनियां में जो कुछ उत्कृष्ट हुआ है वह अधिकांशत: असंभव लगने वाली स्थितियों में हुआ है।
मार समय की बहुत बुरी होती है यारों,
अपने कर्मों से ही खुद को यहां संवारो!
पानी में जो डूब रहा है उसे निहारो,
अपनी जान लगा कर उसकी जान उबारो!
बालू में भी हमको नौका खेना होगा!
समय सवाल करेगा उत्तर देना होगा!
मानव सोचता है कि वह डॉल्फिन से ज्यादा स्मार्ट है क्योंकि उसने कारें बनाई हैं, बड़ी इमारतें बनाता है और भीषण युद्ध कर सकता है। और डाल्फिनें तो पानी में तैरती रहती हैं। मछली खाती हैं और खेलती रहती हैं।
डॉल्फिनें बिल्कुल उन्ही कारणों से अपने को मानव से ज्यादा स्मार्ट समझती हैं! ~ डगलस एडम्स, लेखक, नाटककार और संगीतकार (1952-2001)|